पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को अवैध छुरा के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को अवैध छुरा के साथ किया गिरफ्तार
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद के थाना देहली गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को अवैध छुरा के साथ जौहरी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 18 सितंबर को एक मुखबिर ने एस आई अमित कुमार को सूचना देते हुए बताया कि एक व्यक्ति संधिग अवस्था में जाटव आश्रम जौहरी मंदिर के पास खड़ा है,
परंतु सूचना मिलते ही एस आई मय हमराह लैपर्ड 3/4, कास्टेबल सचिन भदौरिया,कास्टेबल कपिल कुमार को साथ लेकर बताए स्थान पर दविश देकर संधीग व्यक्ति को पकड़ पूछ तास में अपना नाम नदीम पुत्र यामीन निवासी झलकारी नगर ए डी ए बताया जमा तलाशी मे लोवर की जेब से अवैध छुरा व चोरी के सक्रेप के साथ गिरफ्तार किया है
इधर पुलिस ने उक्त अभियुक्त को धारा 4/25 में बंदी बना कर जेल भेज दिया है,