पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बदमाश को नदी के पास से गिरफ्तार किया है दूसरा फरार

दिनांक 05.06.2020 को वादी श्री अर्जुन सिह पुत्र रामपाल सिंह निवासी खेडिया बहादुरगढ़ी द्वारा थाने पर लिखित तहरीर सूचना दी थी कि जब मैं डुकरिया की प्याउ के पास बैठा तो अतरौली की तरफ से एक मो0सा0 UP 81 BZ 6810 पर सवार दो व्यक्ति आये ओर मेरा मोबाइल रैडमी -5 को जबरन छीन ले गये ।जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 224/2020 धारा 392 भादवि का पंजीकृत हुआ । विवेचना के दौरान अभियुक्तगण 1.रविन्द सिह पुत्र नत्थू सिंह 2. नीरज पुत्र यशपाल निवासी राजा कल्यानपुर थाना जवाँ,अलीगढ़ के नाम प्रकाश में आये।
पुलिस कार्यवाही का विवरणः-
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री मुनिराज जी महोदय के द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल शर्मा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अतरौली श्री प्रशान्त सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अतरौली श्री धर्मेन्द्र सिंह पंवार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 07.06.2020 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अभियुक्त रविन्द सिह पुत्र नत्थू सिह नि0 राजा कल्यानपुर थाना जवाँ, अलीगढ़ को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नं0 UP 81 BZ 6810 सहित नील नदी के पुल के पास रामघाट रोड़ से गिरफ्तार किया गया । तथा अभियुक्त नीरज उपरोक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पत्ताः-
1.रविन्द सिंह पुत्र नत्थू सिह निवासी राजा कल्यानपुर थाना जवाँ अलीगढ़
बरामदगी का विवरणः-
एक मोटर साइकिल UP 81BZ 6810 बरामद (घटना में प्रयुक्त)
फरार अभियुक्तः-
नीरज पुत्र यशपाल निवासी राजा कल्यानपुर थाना जवाँ,अलीगढ़
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1उ0नि0 श्री सर्वेश कुमार थाना अतरौली, अलीगढ़
- उ0नि0 श्री ईशान्त सिह थाना अतरौली, अलीगढ़
3.का0 2456 देवेन्द्र कुमार थाना अतरौली, अलीगढ़
4..का0 234 गौरव कुमार थाना अतरौली, अलीगढ़