पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन वाहन चोर बदमाशो को 575 ग्राम नशीले पदार्थो के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है

वाहन चोर बदमाशो को नशीले पदार्थ के साथ भेजा जेल

वाहन चोर सातिर किस्म के अपराधी है
आकाश रॉय की रिपोर्ट 30/07/2020
अलीगढ़ महानगर के थाना देहली गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नीवरी मोड़ के निकट से तीन वाहन चोर बदमाशो को नशीले पदार्थ के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है
मिली जानकारी के अनुसार थाना देहली गेट प्रभारी श्री धीरेन्द्र मोहन शर्मा को क्षेत्री लोगों द्वारा मोटर साइकिल चोरी होने की शिकायते मील रही थी परंतु दिनांक 30/07/2020 को मुखबिर की सटीक सूचना पर दलबल के साथ गोंडा रोड के निकट दबिश देकर तीन वाहन चोर बदमाशो को पकने में सफलता हासिल की है तथा थाने लाकर पूछ तास की पूछ तास में अपने नाम अभियुक्त साजेव पुत्र अब्दुल मलिक निवासी ऊपरकोट ,वली मोहम्मद उर्फ वलिया रोरावर देहली गेट ,बाल अपचारी सुलेमान पुत्र सलीम निवासी ऊपरकोट बताए है उक्ताभियुक्तो की जामातलाशी के दौरान 575 ग्राम नशीला पाउडर सहित चोरी की दो मोटर साइकिल भी बरामद की है साथ में थाना प्रभारी ने यह भी बताया है कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त
अपराधी हैं ,तीनों पर देहली गेट थाने में 3 से 4 मुकदमे दर्ज हैं अब तीनों अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायलय के समछ पेश करने की कार्यवाही की जा रही हैं
समाचार लिखे जाने तक तीनों वाहन चोर बदमाशो को न्यालय ने जिला कारागार भेज दिया था इनके पकड़े जाने से क्षेत्रीय लोगों ने थाना प्रभारी व उन की टीम का धन्यवाद देते हुए राहत की सांस ली है