पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को चाकू सहित पकड़ा

कैमरा मैन अनिल की रिपोर्ट 13/06/2021
अलीगढ़ महानगर के थाना गंगीरी पुलिस टीम ने मुखबिर कि सूचना एक अभियुक्त चाकू सहित किया गिरफ्तार,
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी के आदेशानुसार जनपद में अपराधियों/वांछितो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना गंगीरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 12.06.21 को अभियुक्त सतेन्द्र पुत्र उदयवीर सिंह निवासी ग्राम डंडेसरी दत्तपुर थाना सिकन्दरा राऊ जनपद हाथरस को शादीपुर मोड से गंगीरी की तरफ जाने वाले रास्ते से मय एक अदद चाकू गिरफ्तार किया गया । इस संबन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 140/2021 धारा 4/25 पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्त,सतेन्द्र पुत्र उदयवीर सिंह निवासी ग्राम डंडेसरी दत्तपुर थाना सिकन्दरा राऊ जनपद हाथरस,
आपराधिक इतिहास-1-मु0अ0सं0 641/2018 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना सिकन्दराराऊ जिला-हाथरस2-मु0अ0सं0 452/2020 धारा 147/323/341/504 भादवि थाना सिकन्दराराऊ जिला हाथरस3-मु0अ0सं0 140/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गंगीरी जनपद जनपद अलीगढ़,बरामदगी-एक चाकू
इस दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम पार्टी में 1. उ0नि0 श्री राहुल कुमार थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़ 2. का0 478 रामनिवास थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़3. का0 690 अनवीर सिंह भी मौजूद रहे