पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस की गिरफ्त में गांजा तस्कर विपिन भाट व रोशन
दो गांजा तस्करों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक बागपत के दिशा निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी खेकडा के नेतृत्व में नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना बालैनी पुलिस द्वारा आज दिनांक 29.05.2020 को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान हिंडन पुल चौकी से दो व्यक्ति नशीले पदार्थो के तस्कर 1-विपिन भाट पुत्र बुरूलाल निवासी चैनाखेडा थाना भद्रसोडा जिला चितौडगढ राजस्थान 2-रोशन पुत्र कैलास भाट निवासी गुडडा थाना अकोला जिला चितौडगढ राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 31 किलोग्राम गांजा (कीमत लग भग 06 लाख रूपये की है एवं तस्करी मे प्रयुक्त एक आयसर केन्टर गाडी नम्बर-आरजे-27जीसी-3611 बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त नशीले पदार्थो की तस्करी के विषय मे पूर्ण जानकारी कर थाना बालैनी पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों(गांजा तस्करों) का नाम पता-*
1-विपिन भाट पुत्र बुरूलाल निवासी चैनाखेडा थाना भद्रसोडा जिला चितौडगढ राजस्थान। 2-रोशन पुत्र कैलास भाट निवासी गुडडा थाना अकोला जिला चितौडगढ राजस्थान।
बरामदगी का विवरण-
1- 31 किलोग्राम गांजा (कीमत करीब 06 लाख रूपये)।
2- एक आयसर केन्टर गाडी नम्बर-आरजे-27जीसी-3611
तथा दोनों गाजा तस्करों को पुलिस ने विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा है