पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए दो बदमाशो को हथियार सहित पकड़ा है

डी के सागर की रिपोर्ट
02/07/2020
अलीगढ़ महानगर के थाना गांधी पार्क पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाईवे पुल से दो बदमाशो को हथियार सहित पकड़ा है एस एस पी श्री मुनिराज के दिशनिर्देशों द्वारा जनपद मे हुई लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं लुटेरो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभिषेक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी द्वितीय पंकज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व मे थाना प्रभारी निरीक्षक गांधी पार्क के निर्देशन में एक गठित टीम ने मुखिबिर की सूचना पर दिनांक 01/07/2020 को अलीनगर हाईवे पुल के नीचे लूट के इरादे से बैठे दो बदमाशो को दविश देकर पकड़ लिया है परंतु पकड़े गए बदमाशो ने पूछ ताछ में अपने नाम सलमान व फुरकान निवासी मजहर की कोठी थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ़ बताए है उक्त बदमाशो की जमा तलाशी के दौरान बदमाश सलमान के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व बदमाश फुरकान के कब्जे से एक छुरा बरामद हुए ।परंतु
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
1-व0उ0नि0 नरेन्द्र कुमार थाना गाँधीपार्क, अलीगढ़
2-उ0नि0 अश्वनी कुमार थाना गांधीपार्क अलीगढ
3-उ0नि0 मयकं कुमार थाना गाँधीपार्क, अलीगढ़
4- प्रदीप राठी थाना गांधीपार्क अलीगढ
5- अनुज कुमार थाना गाँधीपार्क, अलीगढ़ सामिल थे इन बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में वैधानिक कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है