पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा, पकड़े गए दोनों अभिउक्त भेजे जेल

आकाश रॉय की रिपोर्ट
थाना पिसावा, पुलिस ने संगीन अपराधियों को भेजा जेल अलीगढ़
सर्राफा व्यवसायी से लूट की सनसनीखेज घटना का खुलासा कर लूट में शामिल 02 शातिर अभियुक्त किये गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 50,000/-रु., एक स्कार्पियो गाड़ी नं.- UP16 AV 2475 व नाजायज असलहा कारतूस बरामद ।
दिनाँक 24.02.2021 को कस्बा पिसावा अलीगढ़ में राजा ज्वैलर्स के स्वामी श्री अजय कुमार वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी कस्बा व थाना पिसावा, अलीगढ़ सांयकाल 19.15 बजे अपने प्रतिष्ठान बन्द कर बिक्री का 05 लाख रूपये बैग में रखकर अपने साले के साथ पैदल अपने घर जा रहे थे उसी समय गली में अन्दर 04 व्यक्तियों द्वारा तमंचा लहराते हुए डरा धमका कर नोटों से भरा बैग छीन लिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 15/21 धारा 392 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस कार्यवाही का विवरणः-
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री मुनिराज जी. महोदय द्वारा उपरोक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए शीघ्र-अतिशीघ्र घटना का खुलासा करने व बरामदगी हेतु दिये गये आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शुभम पटेल व पुलिस अधीक्षक अपराध श्री डॉ.अरविन्द कुमार के निर्देशन, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी खैर श्री विकास कुमार के कुशल पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष पिसावा श्री जितेन्द्र सिंह भदौरिया व सर्विलांस सेल के नेतृत्व में टीमें गठित की गयीं । परिणाम स्वरूप मौके से लिये गये सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की तलाश की गयी जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 26.02.2021 को समय करीब 12.30 बजे मुखविर की सूचना पर पिसावा खुर्जा मार्ग पर ग्राम जलोखरी गेट के पास चैकिंग प्रारम्भ की गयी, जिसमें समय करीब 01.00 बजे एक गाड़ी स्कॉर्पियो UP16 AV 2475 में सवार 02 व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गयी जिसमें दोनों अभि0गणों के कब्जे से 01- 01 तमन्चा नाजायज 315 बोर मय 02-02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूटी गयी रकम में से 25000 – 25000 रूपये बरामद किये गये । दोनों अभियुक्तगणों ने दिनांक 24.02.21 को सर्राफा व्यवसायी से लूट की घटना का जुर्म इकबाल किया व अपने अन्य साथीगण 1.कपिल पुत्र जगवीर निवासी नेकपुर थाना जहाँगीरपुर जिला बुलन्दशहर, 2.रॉकी उर्फ राकेश उर्फ लौकी पुत्र जीतू सिसौदिया, 3.सचिन ( रॉकी का चाचा) पुत्र नामालूम निवासीगण गाँव सरायघासी थाना सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर का भी घटना में सम्मलित होना बताया गया , जिस पर उक्त अभियोग को धारा 395 भादवि में तरमीम किया गया ।
आज दिनांक 26.02.2021 को वादी मुकदमा द्वारा एक लिखित तहरीर दी गयी जिसमें वादी ने बताया कि मेरा लूटा गया बैग डॉक्टर वीरपाल के प्लाट में पड़ा मिला जिसकी सूचना वादी द्वारा पुलिस को दी गयी । वादी द्वारा थाना पुलिस से चाबी मांगी गयी जिस पर वादी ने अपना लॉ
कर खोलकर देखा तो लॉकर में 04 लाख रूपये रखे हुए थे । घटना के समय वादी जो बैग ले गया था उसमें 01 लाख रूपये रकम रखी थी घटना के बाद हड़बड़ाहट में वादी ने तहरीर में 05 लाख रूपये लिखा दिये थे, 04 लाख नगद वादी को मिल गये हैं अब लूटी गयी रकम 01 लाख रूपये है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहास अन्य थानों व जनपदों से मंगाया जा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह भदौरिया थाना पिसावा, अलीगढ़
उ0नि0 श्री विदेश राठी थाना पिसावा, अलीगढ़
उ0नि0 श्री धर्मेश कुमार थाना पिसावा, अलीगढ़
कां0 2519 मन्जीत सिंह थाना पिसावा, अलीगढ़
कां0 2382 बिजेन्द्र सिंह थाना पिसावा, अलीगढ़ मौजूद रहे