पुलिस ने लूट में फरारी काट रहे दो अभियुक्तों को मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया है

आकास कुमार की रिपोर्ट 11 मई 2021
एटा जनपद के थाना मारहरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को नाले की पुलिया के पास से मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है
जानकारी के मुताबिक आज सोमवार को थाना मारहरा पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में वांछित अभियुक्त 1. अमित कुमार पुत्र सोरन सिंह निवासी मो0 गढ्ढा कस्बा व थाना मिरहची जिला एटा, दूसरा आकाश पुत्र श्री सहाब सिंह निवासी मो0 गढ्ढा कस्बा व थाना मिरहची जनपद एटा को लूटी गयी मोटरसाइकिल न0- UP 82 AF 3937 व एक मोबाइल इन्टेक्स के सहित रतनपुर नहर पुल के पास काजीखेड़ा को जाने वाले रोड़ नाले की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।थानास्तर से आवश्यक कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया है जहां उसे जिला कारागार भेज दिया है ।