पुलिस ने वाहन चेकिंग में दो अभियुक्तों को फर्जी कार सहित पकड़े

पुलिस ने वाहन चेकिंग में दो अभियुक्तों को फर्जी कार सहित पकड़े
जनपद गाजियाबाद के थाना खोडा पुलिस टीम ने 2 शातिर अभियुक्तों को दो एसेन्ट कार जिन पर फर्जी एक ही नम्बर अंकित है के साथ गिरफ्तार किया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद मुनिराज जी द्वारा जनपद चलाए जा रहे अवैध अभियुक्तों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के क्रम में आज एनसीआर क्षेत्र में दिनांक 14 अक्टूबर 22 को थाना खोड़ा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को एक ही नंबर की फर्जी कर के साथ साहिल उर्फ राहिल पुत्र वहीद निवासी गली नंबर 1 नवनीत विहार खोड़ा कालोनी थाना खोड़ा गाजियाबाद दूसरा विपिन कुमार पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी ग्राम झाल थाना कोतवाली शामली,जनपद शामली पकड़ा है,
इधर पुलिस दोनो अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर धारा 420 के तहत बंदी बना कर जिला कारागार भेज दिया है,
इधर युक्त अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना खोड़ा प्रभारी निरीक्षक अल्ताफ अंसारी,
उप निरीक्षक रणधिर सिंह,
एस आई जय सिंह निगम,
है,काo सनी बालियान,
का o सचिन कुमार
का o नितिन सिरहना
का o अविनाश कुमार
का o अनुराग रावत भी मौजूद रहे,