पुलिस ने वाहन चेकिंग में बिना हेलमेट सवार स्कूटी पकड़ी, महिला ने कहा बीजेपी से है जाने दो

मो, दिलशाद की रिपोर्ट 26/03/2021
ऋषिकेश,मुनी की रेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मानंद मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट जा रही स्कूटी सवार दो महिलाओं को रोक लिया। यह बात महिलाओं को न गवार गुजरी तो उन्होंने भाजपाई होने का रौब झाड़ते हुए जाने देने की बात कही। सत्ता की हनक दिखाई तो पुलिस ने भी तड़ाक से पुलिसिया रोब दिखाते हुए पूछ लिया हेलमेट कहां है। इधर सरकार के ही आदेश है कि बिना हेलमेट के वाहन चालकों का चालान किया जाए,आप लोग ही कानून तोड़ेंगे तो अन्य लोग भी ऐसा करेगे मिली जानकारी के अनुसार एक स्कूटी सवार दो बीजेपी महिलाओं को मुनी की रेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मानंद मोड़ के पास चेकिंग कर रही पुलिस ने बिना हेलमेट के देख रोक लिया। बाइक सवार ने बीजेपी से होना बताया परंतु छोड़ देने की बात कही।इस दौरान पुलिस ने सवाल किया आखिर हेलमेट कहां है। जिसका कोई जवाब महिलाए नहीं दे सकी। यही नहीं महिलाएं अपनी स्कूटी से संबंधित कागज भी पुलिस को नहीं दिखा सकी। पुलिस ने चालान काटने की बात कही तो मामले ने तूल पकड़ लिया। मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष महिलाओं के बचाव में आधमके तथा कागज लाकर दिखाने के बहाने महिलाएं मोका पाकर रफूचक्कर हो गई। यह नजारा देखने के बाद कहा जा सकता है कि सत्ता की हनक में भाजपा पुलिस पर नाजायज दबाव बना रही है।इधर मौके पर एकत्रित भीड़ ने भी यह नजारा देख चलते बने