पुलिस ने वाहन चैकिंग में एक अभियुक्त को नशे की सामग्री के साथ पकड़ा

पुलिस उप महानिरीक्षक
वरिष्ठ पुलिस अधीकक्षक
जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा एसओजी संग एडीटीएफ टीम को मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन परवेज अली के निर्देशन में टीम द्वारा 21-फरवरी को रात्रि के दौरान थाना रुद्रपुर क्षेत्र में बराङ कलोनी जाने वाले तिराहे के पास सघन चैकिंग अभियान के दौरान चेकिंग में अभियुक्त कपिल गोयल उर्फ विक्की उर्फ संकट पुत्र प्रेम चन्द्र गोयल नि० इन्द्रा कालोनी गली न0 2 रुद्रपुर रुद्रपुर उधम सिंह नगर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 590 इन्जेक्शन प्रतिबंधित (कीमत करीब 01 लाख रुपये), 11250 रुपये नगद मय एक अदद मो० सा० बिना नम्बर के गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त कपिल गोयल उर्फ बिक्की द्वारा पूछताज में बताया कि उक्त नशीले इन्जेक्शन को वह सरफराज निवासी बिलारी उ0प्र0 से रुद्रपुर, ट्राजिट कैम्प में बेचने हेतु ट्राजिट कैम्प निवासी मोंटू सैनी के कहने पर खरीदकर लाया था,तथा बताया कि इजेक्शनों व दवाईयों को 800 रुपए प्रति सेट के हिसाब से बचते है।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना रुदपुर में 30नि0 कमलेश भट्ट की ओर से एफआईआर No,118/2002 U/S 21/60/8 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कराया गया था
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कारवाही करते हुए आज उसे जेल भेज दिया है