पुलिस ने हाईवे बस स्टॉप के पास से दो ई रिक्शा चोरों को पकड़ा है

आकाश रॉय की रिपोर्ट 17/11/2020
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री मुनिराज जी श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल के आदेशानुसार श्रीमान क्षेत्राधिकारी इगलास श्री परशुराम सिंह के कुशल पर्यवेक्षण थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के निर्देशन में उ०नि०किरनपाल सिंह द्वारा मय पुलिस पार्टी के वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर हाइवे बस स्टॉप के पास से अभियुक्तगण (1)संदीप उर्फ चुम्मा पुत्र मलूक चन्द्र (2)विपिन पुत्र चन्द्रपाल निवासी-नगला मंदिर,थाना-मडराक,जनपद-अलीगढ़ को मय थाना हाजा पर दिनांक–15/11/2020 को पंजीकृत मु०अ०स०288/2020 धारा 379 भादवि से संबंधित एक अदद टिर्री(ई रिक्शा) व 2 अदद नाजायज चाकू सहित दिनांक-15/11/20 को समय करीब 21:10 बजे गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चोरी की गिरफ्तारी व बरामदगी पर पुलिस पार्टी की भूरी भूरी प्रशंसा की गई है।अभियुक्तगणों को पेशी हेतु न्यायालय भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
(1)संदीप उर्फ चुम्मा पुत्र मलूक चन्द्र
(2)विपिन पुत्र चन्द्रपाल निवासी-नगला मंदिर,थाना-मडराक,जनपद-अलीगढ़
गिरफ्तारी से बरामदगी का स्थान व समय
दिनांक 15.11.2020 को 21:10 बजे
अपराधिक इतिहास
(A)अभियुक्त संदीप उर्फ चुम्मा पुत्र मलूक चंद्र
(1)मु०अ०स० 288/20 भादवि धारा 379/411 थाना-मडराक, अलीगढ़
(2)मु०अ०स० 289/20 धारा 323/504/506 थाना-मडराक, अलीगढ़
(3)मु०अ०स० 290/20 धारा 379/411 थाना-मडराक, अलीगढ़
(B)विपिन चंद्र पुत्र चन्द्रपाल
(1)मु०अ०स० 288/20 धारा 379/411 थाना-मडराक,अलीगढ़
(2)मु०अ०स० 291/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना-मडराक,अलीगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम ____________________
(1) एसओ राजीव कुमार थाना मडराक अलीगढ़
(2) उप0 नि0 किरणपाल सिंह
(3) हे0कॉ0 214 विजेंद्र सिंह थाना मडराक अलीगढ़
(4)कॉ० 2509 मोहम्मद जाहिद