पुलिस ने 590 वाहनों के चालन कर बसुल किया 3,58000 रुपए का जुर्माना

रमेश संवाददाता की रिपोर्ट 25/07/20
देवरिया जनपद में सरकार की गाइड लाइन के अनुसार विभिन्न थाना क्षेत्रो में पुलिस ने बहान चैकिंग की के दौरान अवैध रूप से चला रहे वाहन वाहन स्वामियों के काटे 590, चालान वसूला जुर्माना
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 24/07/2020 को जनपद में पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों तथा संदिग्ध व्यक्तियों ओर संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रो में वाहन चैकिंग के दौरान 590 वाहनों के चालान कर 3, लाख 58 हजार रूपए का जुर्माने के रूप में समन शुल्क वसूल किया है इस दौरान वाहन स्वामियो को हिदायत देते हुए बताया है कि घर से बाहर निकलते समय माक्स जरूर लगा कर चले सुरक्षित रहें और दूसरों को भी रहने दे परंतु इसके अतिरिक्त जनपद में पुलिस द्वारा 8 विवेचनाओं का निस्तारण भी किया गया है