पुलिस मुठभेड में एक 25 हजार इनामी को तमंचा मय कारतूस के साथ पकड़ा है

आकाश रॉय की रिपोर्ट 22/11/2020
सराहनीय कार्य जनपद बागपत
थाना सिंघावली अहीर पुलिस जनपद बागपत द्वारा 25 हजार रूपये का इनामी शातिर बदमाश बाद पुलिस मुठभेड गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा मय कारतूस नाजायज बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1- गौरव यादव उर्फ टाईगर पुत्र कृष्णपाल उर्फ सुक्कड़ नि0 मौ0 अहिरान कस्बा व थाना खेकड़ा जनपद बागपत।
बरामदगी का विवरण –
1-एक तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा।
आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 226/20 धारा 392, 411 भादवि थाना कोतवाली बागपत।
2-मु0अ0सं0 250/20 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली बागपत।
3-मु0अ0सं0 251/20 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली बागपत।
4-मु0अ0सं0 601/20 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना कोतवाली बागपत।
घटना का संक्षिप्त विवरण एवं पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
आज दिनांक 21.11.2020 को समय करीब 10ः00 बजे थाना सिंघावली अहीर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पिलाना भट्टे के पास दत्तनगर मार्ग पर पुलिस मुठभेड के दौरान एक वांछित अभियुक्त गौरव यादव उर्फ टाईगर उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र कृष्णपाल उर्फ सुक्कड़ निवासी मौहल्ला अहिरान कस्बा व थाना खेकड़ा जनपद बागपत को मय एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा नाजायज के साथ गिरफ्तार किया है। मुठभेड के दौरान अभियुक्त के 02 साथी मौके से फरार फरार हो गये जिनकी तलाष की जा रही है।