आकास कुमार की रिपोर्ट 17 मई 2021
छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में कोरोना लॉकडाउन के चलते पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. जनपद में आधा दर्जन से अधिक थाना कोतवाल सहित दो दरोगा का तबादला किया है, पुलिस विभाग में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से ट्रांसफर किए गए है.इधर एसपी पारुल माथुर, ने
तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किए हैंइधर देखे किसको कहा से कहा भेजा गया हैनिरीक्षक जितेंद्र को मुलमुला थाना प्रभारी बनाया गया है.निरीक्षक रूपक शर्मा को अकलतरा थाना प्रभारीनिरीक्षक लखेश केंवट को बाराद्वार थाना प्रभारीनिरीक्षक देवेश सिंह राठौर को नवागढ़ थाना प्रभारीनिरीक्षक तेज कुमार यादव को नगरदा थाना प्रभारी नगरदा निरीक्षक कुमार सिंह उसेंडी को लाइन अटैच कर दिया गया है.
निरीक्षक उमेश साहू को हसौद थाना प्रभारी बनाया गयाउप निरीक्षक सनत कुमार मात्रे को लाइन अटैच कर दिया है.उप निरीक्षक पुष्पराज साहू को अड़भार चौकी प्रभारी बनाया गया है.