पूर्व सैनिक की पत्नी ने प्रेमी के झांसे में आकर गवाए लाखो रुपए,इज्जत भी खोई,पुलिस कर रही

मो, दिलशाद की रिपोर्ट 21 अप्रैल 2021
गाजियाबाद जनपद, के थाना कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर में रहने वाली एक फौजी विधवा से उसके पूर्व प्रेमी धोखाधड़ी कर लाखो रुपये हड़प लिए है। पीड़िता ने अपने पैसे वापस करने को कहा तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए भागा दिया,पीड़िता ने इस घटना की इलाका पुलिस में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पीड़िता ने एसएसपी को दी लिखित शिकायत में बताया कि उनके फौजी पति की मौत के बाद बम्हैटा निवासी आरोपी हरिन्दर यादव उर्फ हैरी उनके घर आता-जाता था। इसी बीच उसने लंबे समय तक शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा, परंतु जब महिला को पता चला कि आरोपी के अन्य लड़कियों के साथ भी अवैध संबंध हैं तो उसने आरोपी से किनारा कर लिया,ज्ञात रहे की आरोपी ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की। इस संबंध में पीड़िता ने कविनगर कोतवाली में पिछले साल मुकदमा भी दर्ज कराया था। हालांकि उस समय मामले में समझौता भी हो गया था, परंतु कुछ समय बाद आरोपी फिर उनके घर आने लगा और अपने सुधर जाने का भरोसा देकर कारोबार के लिए उससे 70 लाख रुपये मांग लिए।
इस दौरान महिला को पता चला की व्यापार के नाम पर लिए रुपए आरोपी अपनी अय्यासी पर रुपये खर्च कर रहा है।इधर पीड़ित महिला ने आरोपी से अपने रुपए बापिस करने को कहा उक्त आरोपी ने पीड़िता को रुपए बापिस करने से इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली बताया गया है कि बिटक्वॉइन के नाम पर 50 लोगों के साथ दो करोड़ से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पीड़ितों में से एक धर्मेंद्र वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-23 में रहते हैं। तीन साल पहले उनकी दिल्ली में आरोपी से मुलाकात हुई थी। आरोपी झांसी का रहने वाला है।इस दौरान आरोपी फरार हैं