प्यार में पागल तीन बच्चो की मां प्रेमी संग भागी,

आकाश रॉय की रिपोर्ट 31/12/2020
उत्तराखंड लक्सर के बसेड़ा खादर गांव के अंतर्गत प्यार में पागल तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ हुई रफू चक्कर शाम को पति रुड़की से मजदूरी कर वापस लौटा तो तीनों बच्चे रोते मिले। खोजबीन के बावजूद पत्नी का पता नहीं चलने पर इलाका पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस कर रही है महिला तलाश
मिली जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली के बसेड़ा खादर ग्राम के युवक की शादी करीब पंद्रह साल पहले रुड़की के मोहल्ला शेखुपुरा की युवती के साथ हुई थी।
तब से उसकी पत्नी ससुराल में पति संग रह रही थी। उसके चार बच्चे हैं। उसका पति पिछले कई साल से रोज रुड़की जाकर मेहनज मजदूरी का काम कर रहा है। दो दिन पहले भी युवक काम करने रुड़की गया था। शाम को वह घर लौटा तो तीनों बच्चे रोते हुए मिले, जबकि पत्नी वहां नहीं थी। युवक ने पहले आस पड़ोस में पूछताछ की, लेकिन पत्नी का पता नहीं लगा। अगले दिन उसने कई रिश्तेदारों और जानकारों के घर भी जानकारी ली, परंतु पत्नी वहां भी नहीं थी इधर मा के जाने से घर में बच्चो का रो रो कर हाल वे हाल था