प्रथम चरण के निर्वाचन को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक, डीएम

रिपोर्टर आकाश कुमार
जनपद में आदर्श आचार संहिता का कराया जा रहा है कड़ाई से पालन, डीएम
जनपद अलीगढ़ में आज बुधवार 19 जनवरी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए चार विधान सभाओं-अतरौली, छर्रा, कोल एवं शहर के लिए नामित व्यय प्रेक्षक आर. श्री बालाजी द्वारा विधानसभाओं में निर्वाचन के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में वर्चुअल रूप से जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने एसएसपी कलानिधि नैथानी, एडीएम वित्त विधान जायसवाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी महिमा चंद, जिला सूचना अधिकारी सन्दीप कुमार सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए समीक्षा की गई
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत रूप से बिंदुवार जानकारी दी गई
इसके साथ ही मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रकिया को सम्पन्न कराये जाने के लिए दिए गए निर्देशों का अनुपालन शत प्रतिशत रूप से कराये जाने के संबंध में भी व्यय प्रेक्षक को आश्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा जानकारी देते हुए आश्वस्त किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर सभी राजनैतिक दलों को आदर्श आचार संहिता के बारे में अवगत करा दिया गया है। यदि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया जाता है तो तत्काल सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर द्वारा दोषी के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है
इधर अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व विधान जायसवाल ने बताया कि डीईओ सेल्वा कुमारी जे. के निर्देशानुसार कलैक्ट्रेट में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति निरन्तर कार्य कर रही है, कार्यरत कार्मिकों द्वारा फेसबुक, ट्विटर समेत विभिन्न व्हाट्सएप गु्रप पर डाले गये फोटो-वीडियो की निरन्तर निगरानी की जा रही है। यदि कहीं कोई मामला आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का पाया जाता है तो तत्काल नोटिस तामील कराया जाएगा। क्षेत्र में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फ्लाइंग स्कायड की टीमें निरन्तर कार्य कर रहीं हैं आबकारी विभाग द्वारा गठित टीमें शराब भण्डारण एवं वितरण पर लगातार निगाह रखे हुए हैं। जगह-जगह बैरियर भी स्थापित किये गये जहां जहां निरन्तर चैकिंग की जा रही है