प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर भाजपा ने मशाल जुलूस निकालकर पंजाब सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया

जनपद अलीगढ़, बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के पंजाब पहुंचने पर पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर आज भाजपा यूवा मोर्चा महानगर ने आक्रोश व्यक्त किया है
अलीगढ़ मै गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर भाजयूमो महानगर अध्यक्ष अमन गुप्ता के नेतृत्व में मैरिस रोड स्थित हबीब गार्डन से मैरिस रोड चौराहे तक भाजयूमो कार्यकर्ताओ ने मार्च के रूप में मशाल जुलूस निकाला,मशाल जुलूस के दौरान कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद,सोनिया गांधी मुर्दाबाद,राहुल गान्धी मुर्दाबाद जैसे कांग्रेस विरोधी नारों की जमकर नारेबाजी की गई।
मशाल जुलूस का नेतृव कर रहे भाजयूमो अध्यक्ष अमन गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी को चेताते हुए कहा कि कांग्रेस समझ ले प्रधानमंत्री देश के प्रधानमंत्री ही नही हैं अपितु 130 करोड़ देशवासियों की उम्मीद और विस्वास हैं काँग्रेस के इस कृत्य ने सम्पूर्ण राष्ट्र की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है
भाजपा युवा नेता रजत गौतम ने कहा है कि कांग्रेस ने जानबूझकर कर प्रधानमंत्री की गरिमा को ठेस पहुंचाई है यह देश के संघीय ढाँचे की अवहेलना है ।
मशाल जुलूस में मडंल अध्यक्ष शिवम शर्मा,यश गोयल,तन्मय वार्ष्णेय,विवेक शर्मा,विशाल वाल्मीकि,कार्यकारिणी सदस्य सुमित वार्ष्णेय,अभिनव सक्सेना, सिद्दार्थ द्ववेदी,अभषेक सक्सेना,पुष्पेंद्र बघेल, मयंक अग्रवाल,ऋषभ बेनीवाल विष्णु शर्मा मंत्री शशांक पंडित, हर्षद हिन्दू ,विजय उपाध्याय, अक्षय सिंह ,संदीप दुबे,उपाध्यक्ष अमित गोस्वामी,आदर्श राज सिंह,मीनेष भारद्वाज विक्रम राठौर,पीयूष सिंघल प्रतीक शर्मा,महामन्त्री प्रतीक चौहान, अन्नू राणा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।