प्रधान मंत्री आवास कॉलोनी में हुआ धमाका,दंपत्ति सहित बच्चा भी हुआ घायल, क्षेत्र मै मचा हड़कंप

रिपोर्टर अनिल कुमार
अलीगढ़ महानगर के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के अन्तर्गत प्रधान मंत्री आवास कॉलोनी में तेज धमाके के साथ टीवी फट गया,परंतु चपेट में आने से दंपत्ति सहित एक साल का मासूम बेटा घायल हो गया,चीख पीकर आवाज सुन आस पडौसी एकत्रि हो गए,तथा आनन फानन में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया है
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार की रात्रि का बताया जा रहा है।,प्रधान मंत्री आवास कॉलोनी निवासी सचिन मजदूरी का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करते हैं,
पडौस में उनके परिवार के अन्य सदस्य भी रहते है, इस दौरान परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त कमरे में सचिन, उसकी पत्नी रजनी और एक साल का बेटा कारफ़ सो रहे थे की इसी बिचत अचानक तेज धमाके के साथ टीवी फट गया, जिसकी चपेट में आने से दंपत्ति सहित बेटा भी घायल हो गया
इधर आनन फानन में परिजन व पड़ोसी घायल सचिन, रजनी सहित एक साल के मासूम बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए थे
इस घटना से क्षेत्र मै हड़कंप मचा हुआ है,
इधर किसी ने धमाके की आवाज की सूचना इलाका पुलिस को दे दी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई
इधर, जिला अस्पताल की इमरजेंसी इंचार्ज डॉक्टर प्रवीण रंजन ने बताया कि घायल पति पत्नी और उनका बेटा यहां आए थे। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को घर भेज दिया।
परिजनों ने बताया है कि घर मे दस साल पुराना टीवी चल रहा था, जो कि अचानक फट गया