प्रधान मंत्री आवास योजना में घर बनाना चाहते हैं तो मिल सकते हैं दो लाख बीस हजार मुफ्त

गौरव की रिपोर्ट 08/12/2020
अलीगढ़, आवास योजना के तहत कई लोगों ने घर बनाने पर सरकार से सब्सिडी प्राप्त की है. वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं, जो घर बनाने की योजना बना रहे हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए सब्सिडी भी हासिल करना चाहते हैं. हालांकि, इस योजना को लेकर लोगों के दिमाग में अभी भी कई सवाल हैं, जिनका जवाब लोग ढूंढ रहे हैं. कई लोगों को इस योजना में मिलने वाले पैसे के तरीके को लेकर कन्फ्यूजन है कि आखिर ये पैसे कैसे मिलते है और इस योजना में लोन आदि को लेकर क्या लिमिट है… ऐसे में आज हम आपके सवालों के जवाब दे रहे हैं, जिससे आपको योजना का फायदा उठाने में मदद मिल सकती है…
आपको बता दें कि इस योजना में सब्सिडी सेंट्रल नोडल एजेंसी की ओर से जारी की जाती है.
यह आपके लोन पर निर्भर करती है. जब कोई आवेदक घर बनाने के लिए बैंक से लोन लेता है तो बैंक को ईएमआई के रुप में अपने लोन के पैसे जमा करता है. ऐसे में सरकार की ओर से आने वाली सब्सिडी आपको सीधे नहीं मिलती है, जबकि यह आपके लोन में एडजस्ट कर दी जाती है. जैसे अगर कोई शख्स घर के लिए 6 लाख रुपये का लोन लेता है तो सरकार की ओर से आपके लोन में 2.20 लाख रुपये क्रेडिट कर दिए जाएंगे. ऐसे में उस शख्स का लोन सिर्फ 3.80 रुपये ही रह जाएगा. ऐसे में उस शख्स को बैंक को सिर्फ 3.80 लाख रुपये का ही बैंक को भुगतान करना होगा.
जब आप घर के लिए लोन लेते हैं तो उसकी किश्तें लंबे समय के लिए करवाते हैं. कई लोग ये किश्त 20 साल के लिए तो कई 30 साल तक के लिए भी किश्त करवाते हैं. ऐसे में अक्सर लोग पूछते हैं कि क्या 30 साल तक का लोन लेने के बाद भी आवास योजना का फायदा मिलता है. तो आपको बता दें कि अगर आप 30 साल के लिए लोन लेते हैं तो भी आपको सब्सिडी का फायदा मिलेगा
अगर आपने पहले खुद का प्लॉट खरीद रखा है और अब उस पर घर का निर्माण कराना चाहते हैं तो भी आपको प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा मिलेगा. जो व्यक्ति खुद के रहने के लिए घर का निर्माण करवाना चाहते हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकता है