प्रवासी मजदूरों को ठहरने के लिए बनाएं कवारनटाई न सेंटर

संवाददाता रमेश कुमार की रिपोर्ट
दिनांक 02/06/2020
(सुपौल):जिला पदाधिकारी सुपौल के आदेशानुसार पिपरा प्रखंड क्षेत्र मे पंचायत स्तर प्रवासियों को ठहरने के लिए बने कवारंनटाइन सेंटर में जाकर महिलाओं सब से बात करके सारी जानकारी देकर उन्हें घरेलू हिंसा से प्रताड़ित समस्याओं के बारे में जानकारी दिया गया। ठहरे प्रवासी महिलाओं से परियोजना प्रबंधक महिला हेल्पलाइन कुमारी प्रतिभा द्वारा सभी कवारंनटाइन सेंटर पर पहुंचकर दिशा निर्देश दिया गया कि कैम्प सेंटर से अपने घर वापस जाने के बाद घर में किसी प्रकार का घरेलू हिंसा नहीं हो, आपको घर में किसी के द्वारा प्रताड़ित नहीं किया जाए लड़ाई झगड़ा नहीं हो घर में सुखी संपन्न रहें अगर किसी भी प्रकार का हिंसा से प्रताड़ित किया जाता है तो सखी वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन सुपौल में घरेलू हिंसा प्रताड़ित महिलाओं के निदान हेतु जिला समाहरणालय सुपौल में पहुंचकर अपना शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। जानकारी देते हुए परियोजना प्रबंधक कुमारी प्रतिभा ने बताया कि सत्यदेव उच्च विद्यालय पिपरा मध्य विद्यालय बथनाहा, पंचायत सरकार भवन कटैया माहे, बम भोला उच्च विद्यालय लिटियाही, कस्तूरबा बालिका विद्यालय लिटियाही मे ठहरे महिला प्रवासियों से बात करके घरेलू हिंसा से प्रताड़ित किए जाने पर सारी जानकारी देते हुए उन्हें सारी दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर परियोजना प्रबंधक कुमारी प्रतिभा, परामर्शी आरती कुमारी, सलीनी कुमारी नाजनी परवीन, आदि मौजूद थे।