ALIGARH
प्रीमियर इंस्टीटयूट में हर्ष और उल्लास से हुआ नववर्ष का स्वागत,दी शहर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

अलीगढ़,थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अन्तर्गत धौर्रा बाईपास अनूपशहर रोड स्थित प्रीमियर इंस्टीटयूट ऑफ एलाइड हैल्थ साइंसेज में हर्ष और उल्लास के साथ नववर्ष का स्वागत किया गया।प्रीमियर इन्स्टीट्यूट की चेयरपर्सन डॉ अलवीरा शाह व डायरेक्टर आरिफ अली खान ने सभी पैरामैडिकल छात्र/छात्रों के साथ केक काटकर एक दूसरे को वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं
इस अवसर पर सभी छात्रों ने वर्ष 2021 की अपनी अपनी खट्टी मीठी यादें भी साझा कीं, इस दौरान नववर्ष के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यापक शिवम शुक्ला,जावेद अली खान,रविकांत चौधरी,सुरभी वर्मा,गुफरान खान,पीआरओ नवेद अखतर व फैज का भी अहम योगदान रहा,