ALIGARH
प्रीमियर हेल्थकेयर एवं एजुकेशनल सोसाइटी व वकार हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया

रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़/जनपद बुलंदशहर के दिबाई क्षेत्र मै आज दिनांक 15: मई 2022 को प्रीमियर हेल्थकेयर एवं एजुकेशनल सोसाइटी, के अंतर्गत वकार हॉस्पिटल” द्वारा डिबाई के ग्राम प्रधान के सहयोग से ग्राम उमररा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का सफल आयोजन किया गया
इधर वकार हॉस्पिटल की चेयर पर्सन डॉ अलवीर हसा, व डायरेक्टर आरिफ अली खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में सभी बीमारियों का विभिन्न डॉक्टरों ने शांतिपूर्ण तरीके से इलाज किया है,
वकार हॉस्पिटल के इस कैंप में गुफरान अली, डॉ नुसरत, डॉ आयशा, ईफत, जैद,अरीबा आदि मौजूद रहे,
इन सभी का बहुमूल्य योगदान रहा
इस दौरान ग्राम प्रधान लालता प्रसाद ने बताया कि इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप की क्षेत्रीय ग्रामवासियों द्वारा काफी सराहना की जा रही है