प्रेंमी संग भागी किशोरी को पुलिस ने बरामद कर 19 दिन रखा थाने में,परिजन परेशान

आकाश रॉय की रिपोर्ट
रायबरेली जनपद के थाना पुलिस ने प्रेमी संग घर से भागी किशोरी को बरामद कर थाने में 19 दिन तक रखने के मामला प्रकाश में आया है इस बीच अचानक वह गायब हो गई तो आशंका के आधार पर किशोरी के घरवालों को बिना किसी कारण के पीटा गया है इधर बीती बुधवार को फिर किशोरी रहस्यमय परिस्थितियों में वापस थाने आ गई। उसे मीडिया से भी रूबरू नहीं होने दिया इस घटना से जुड़े सवालों के जवाब थाना प्रभारी भी नहीं दे रहे हैं। इस दौरान
पुलिस कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है
मिली जानकारी के अनुसार गांव ऊंचाहार के लक्ष्मीगंज से राजला नाम का युवक उक्त गांव में पालेसर में काम करने आया था, इसी बीच उसकी किशोरी से नजदीकियां बढ़ गईं,परंतु चार फरवरी को दोनों भाग गए,इधर पांच फरवरी को पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया। छह फरवरी को राजला ने प्रेमी को भी गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है