प्रेमी संग मिलकर बहन व भतीजी की हत्या,पुलिस ने किया खुलासा

आकाश रॉय की रिपोर्ट 15/10/2020
कौशांबी में सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू ग्राम में विधायक निवास से कुछ दूरी पर मां बेटी का बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था दोहरे हत्याकांड की घटना पर पुलिस सक्रिय हुई और 24 घंटे के भीतर दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है दोहरे हत्याकांड के पीछे मृतक युवती के पति का साली से प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है जीजा के प्रेम में पागल युवती ने जीजा के साथ मिलकर अपनी सगी बहन और भतीजी को मौत के घाट उतार दिया है
मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 13/10/2020 को महेवा घाट थाना क्षेत्र के कुम्हियावा बाजार निवासी अजय कुमार साहू पुत्र रामहित साहू ने सरिता साहू से प्रेम विवाह किया था इसी बीच सरिता को एक बेटी हुई लेकिन इस दांपत्य जीवन में अजय साहू की साली बाधक बन कर आ गई और जीजा साली का प्यार परवान चढ़ने लगा दोनो को कई बार रंगरेलियां मनाते एक साथ देखने पर जब इस बात का विरोध सरिता साहू ने किया तो उन्हें रास्ते से हटाने की योजना जीजा साली ने बना डाली और योजनाबद्ध तरीके से मंगलवार को सरिता देवी उम्र 30 वर्ष और उसकी पुत्री तनु उम्र 8 वर्ष की बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था मामले की सूचना सरिता के पिता राजेश चंद्र पुत्र संगम लाल निवासी मलाका थाना चरवा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए जीजा साली को जेल भेज दिया है दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने वाली पूरी पुलिस टीम और जिले के पुलिस कप्तान इस दौरान शहर के लोगो ने पुलिस प्रशासन टीम को बधाई दी है