प्रेमी संग युवती ने कि मन्दिर में शादी, पिता की सह पर पुलिस कर रही है परेशान

आकाश रॉय की रिपोर्ट 21/10/2020
अलीगढ़ महानगर में एक प्रेमी जोड़ें ने मंगलवार को एस पी ग्रामीण से शिकायत की है कि परिजनो की सह पर पुलिस कर रही है हमे परेशान
प्राप्त समाचार के अनुसार मंगलवार को एक युवक व युवती ने एस पी ग्रामीण शुभम पटेल से मिलकर लिखित शिकायत करते हुए बताया है कि मेरे पिता ने दबाव बनाने के उद्देश्य से फर्जी मुकदमा इलाका पुलिस में दर्ज करा रखा है जिसके चलते पुलिस हमे आए दिन वे वजह परेशान कर रही है परन्तु थाना कोतवाली अतरौली क्षेत्र की रहने वाली इस युवती ने दस जुलाई 2019 को ग्राम छर्रा के रहने वाले अपने प्रेमी संग आर्य समाज मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली है इस दौरान युवती चार माह की गर्भवती है परन्तु वह अपने पति के साथ ससुराल में सुख शांति पूर्वक रह रही है इधर युवती के पिता के द्वारा दर्ज कराए फर्जी मुकदमे के चलते पुलिस उसके नंनद और नंनदोई को परेशान कर रही है इस दौरान एस पी ग्रामीण में नव दंपति को आश्वाशन दिया है कि शिकायत की जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी