फर्जी मुठभेड़ मामले में पुलिस स्पेक्टर के साथ पुलिसकर्मियों पर हुई एफ आई आर दर्ज

मो, दिलशाद की रिपोर्ट 24/03/2021
एटा जनपद, में फर्जी मुठभेड़ मामले में थाना प्रभारी निरीक्षण सहित आरोपी बनाए गए पुलिस कर्मियो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई है
इधर पीड़ित ने जिलाधिकारी को दिए पुलिस के खिलाफ शिकायती पत्र के तहरीर मान लिया गया है परंतु उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है परंतु इस मुकदमे की जांच एसएसपी अलीगढ़, श्री मुनिराज को सौप दी है तथा इसी क्रम विभागीय जांच एसएसपी कासगंज करेगे,इस दौरान थाना कोतवाली देहात तत्कालीन इस्पेक्टर इंद्रेश पाल सिंह के साथ आरोपी बनाए गए पुलिस कर्मियो शैलेंद्र यादव, संतोष यादव, शराब माफिया बंटू यादव जांच में दोषी पाए जाने के बाद मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया है ,शिकात्तकर्ता पीड़ित दिव्यांग प्रवीण कुमार निवासी ग्राम सोगरा थाना पीलुआ की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एएसपी क्राइम ब्रांच श्री राहुल कुमार से गोपनीय जांच कराई थी,इसी शिकायती पत्र को तहरीर मान कर आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज किया गया है