फिरोज हॉस्पीटल के पास पशु व्यापारी से तमंचे के बल पर की लाखों की लूट की

रिपोर्टर शकील खान 14/09/21
अलीगढ़,के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मेडिकल रोड स्थित फिरोज हॉस्पीटल के पास सोमवार की शाम पशु व्यापारी से तमंचे के बल पर लाखों रुपए लूट की बारदात को दिया अंजाम, परंतु वह व्यापार के सिलसिले में बैंक से रुपए निकाल कर स्कूटी से पत्नी संग घर लौट रहे थे। सीसीटीगी फुटेज की मदद से पुलिस ने देर रात आरोपी युवक को दबोच लिया और लूटे गए रुपए भी बरामद कर लिए,पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जमालपुर निवासी बजरूद्दीन पुत्र अल्लाहमहर पशु करोबारी हैं, उनका लाल डिग्गी रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खाता है,परंतु व्यापार के सिलसिले में सोमवार शाम बैंक से ढाई लाख रुपए निकाले और बैग में रख लिए। उक्त बैग पत्नी के हाथ में था,पत्नी को स्कूटी पर बैठाकर घर की ओर चल दिए । जैसे ही मेडिकल रोड स्थित फिरोज हॉस्पीटल के पास पहुंचते ही सामने युवक बाइक लेकर आ गया और ओवरटेक कर बजरूदीन की बाइक को रोका। वह कुछ समझपाते तब आरेपित ने तमंचा तानते हुए उनकी पत्नी के हाथ में लगे बैग को छीन कर फरार हो गया, छीनाझपटी में महिला सड़क पर गिर कर घायल हो गई।इस दौरान बजरुदीन के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग आ धमके, तब तक बाइक सवार फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताए हुलिया के आधार पर बाइक सवार को तलाश किया, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा सका। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को तलाश करने के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, एक सीसीटीवी में आरोपी कैद हो गया और उसी आधार पर पुलिस ने चिन्हित कर देर रात धौर्रामाफी से गिरफ्तार कर लूटे ढाई लाख रुपए बरामद किए।तथा पुलिस पूछताछ में
अभियुक्त की पहचान मौहम्मद उमैर उर्फ बाटू पुत्र सिराज मलिक ,हसनिया वाले , निवासी 4/1450 नूर मंजिल के पास दोदपुर थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई, मात्र 12 घण्टे में घटना का सफल अनावरण करते हुये। पुलिस ने अभियुक्त मोहम्मद उमैर उर्फ बाटू उपरोक्त को घटना में प्रयुक्त यामाहा मोटर साईकिल व लूटा गया बैग जिसमें लूटे गये 2,50,000 (दो लाख पचास हजार रूपये) तथा एक तमंचा 315 बोर और करातूस जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित नूर मंजिल दोदपुर में खाली पड़े प्लाट के पास से गिरफ्तार किया गया। अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया, पुलिस उक्त आरोपी को विभिन्न धाराओं मै बंदी बना कर जिला कारागार भेज दिया