फिल्मी दुनिया के जाने-माने शोले की चर्चित सूरमा भोपाली ने अंतिम सांस लेते हुए दुनिया को अलविदा कहा

फाइल फोटो
शोले के सूरमा भोपाली का
09/07/2020
मुंबई महानगर 08 जुलाई 2020, बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर और कॉमेडियन जगदीप का 81 साल की उम्र में हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया है बढ़ती उम्र से होने वाली दिक्कतों के चलते उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए, उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था, उनका जन्म 29 मार्च 1929 को हुआ था, जगदीप ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है परंतु वह साल 1975 में आई मशहूर फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार से काफी चर्चा बटोरने में कामयाब रहे थे, इसके अलावा फिल्म पुराना मंदिर में मच्छर के किरदार और अंदाज अपना अपना में सलमान खान के पिता के रोल में भी उन्होंने दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन किया था, उन्होंने एक फिल्म का निर्देशन किया था जिसका नाम सूरमा भोपाली था, इस फिल्म में लीड किरदार भी उन्होंने खुद निभाया था। जगदीप ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 1951 में बी आर चोपड़ा की फिल्म ‘अफसाना’ से की थी, इस फिल्म में जगदीप ने बतौर बाल कलाकार काम किया था, इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया जिनमें गुरू दत्त की आर पार, बिमल रॉय की दो बीघा जमीन जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं
बॉलीवुड की पांच हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा
सूरमा भोपाली का फिल्मी सफर इस प्रकार था
फिल्म ‘हम पंछी एक डाल के’ में उनके काम को लोगों ने काफी सराहा गया था और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी जगदीप की तारीफ की थी, जगदीप के बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी भी एंटरटेन्मेन्ट इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं, गौरतलब है कि पिछले तीन महीनों में बॉलीवुड के पांच बड़ी हस्तियां इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं, अप्रैल महीने में इरफान खान और ऋषि कपूर ने अपने प्राण त्याग दिए थे इसके बाद जून के महीने में सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी वही इसी महीने कुछ दिनों पहले सरोज खान का निधन हो फिल्मी दुनिया में कई कलाकारों के जाने के उपरांत मायूसी छाई हुई हैं