फिल्म नैन मटक्का का पहला ऑफिसियल पोस्टर नये साल मै लांच हुआ, निर्देशक सुधीर गौतम

अलीगढ़/ दिल्ली – मुंबई बॉलीवुड सी.एस.इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही हिंदी फीचर फिल्म “नैन मटक्का” का पहला पोस्टर दिल्ली में लांच किया गया। फिल्म के निर्माता हैं अनीता बर्मन, निहारिका पाण्डेय व सह-निर्माता है आशा प्रजापति , गीत लिखे हैं मनीषा गवई (मालू) ने , फिल्म की पटकथा लेखक वह निर्देशक है बाॅलीवुड के चर्चित निर्देशक सुधीर गौतम (जीत कपूर )व सीमा डोगरा, गीतों को सुंदर संगीत दिया है संगीतकार बिट्टू इंदोरिया व दिवेश भारद्वाज जी ने , फिल्म के डी.ओ.पी . है बृजेश शर्मा , सह- निर्देशक के रूप में है साक्षी सी.एम. डी निर्माता अनीता बर्मन, निहारिका पाण्डेय ने बताया कि यह फिल्म हास्य से भरपूर है इसे सभी दर्शक परिवार के साथ देख सकते हैं । कलाकारों पर रोशनी डालते हुए सह- निर्माता आशा प्रजापति ने बताया कि इस फिल्म में सोना गौतम भोपाली, ट्विंकल शर्मा, निहारिका पाण्डेय, खुशी विश्वास, रेखा गुप्ता , याचिका सरोज,श्वेता शुक्ला, बाबा नायक, सुजैल खान,अनूप मिश्रा, राकेश गौतम (फिरोजाबाद) धर्मवीर शर्मा उर्फ धर्मा, सुनील प्रजापति, डा.उत्तम शाह,विजय भुठाली , मिंटू दिलेरिया, पिंकी वर्मा,कैंडी जाॅन्स, लवली यागनिक, सुलक्षणा पाटिल,प्रिया कुमारी के साथ-साथ मुख्य अभिनेता समीर शेख व मुख्य अभिनेत्री सरिता ओझा जी है । निर्देशक सुधीर गौतम ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग जनवरी के बाद कोरोना गाइड लाइन के तहत ही उत्तराखंड में शुरु कर दी जाएगी ।आपको बता दें निर्देशक सुधीर गौतम अलीगढ़ के प्राचीन मोहल्ला महावीर गंज के मूल निवासी है । इस फिल्म को मुख्य रुप से सहयोग कर रहे हैं रचना म्यूज़िकल ग्रुप व सरिता अग्रवाल ट्रस्ट के चेयरमैन रमेश अग्रवाल सैलिब्रिटी सिंगर।