फोज में अवैध रूप से भर्ती कराने वाले सरगना मुलायम सिंह यादव को एस टी एफ ने धर दबोचा

आकाश रॉय की रिपोर्ट 11/10/2020
जनपद प्रागराज में एक सरगना नवयुवकों को अवैध रूप से फोज में भर्ती कराने के नाम पर लेता है तीन लाख रुपए ऐसे गिरोह के एक सरगना को एसटीएफ ने धर दबोचा है
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को
सेना में फर्जी तरीके से भर्ती कराने वाले 2 जवान सहित 4 लोगों को एसटीएफ विगतदिनो कर चुकी है गिरफ्तार
उपरोक्त सरगना मुलायम सिंह यादव
मेडिकल पास कराने के लिए अभ्यार्थियों से 60 हजार रुपए वसूलता था परन्तु
सेना में पूरी भर्ती कराने के लिए ढाई लाख रुपए तक अभ्यार्थियों से वसूलता था इस दौरान गिरोह के एक सरगना अभियुक्त को गिरफ्तार किया है परंतु..गिरफ्तार अभियुक्त को विवेचक सीओ कर्नलगंज सुधीर कुमार ने वाराणसी के विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया है