फौजी ने महिला पुलिस कर्मी से शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म,मुकदमा दर्ज

मो, दिलशाद की रिपोर्ट
गौतमबुद्धनगर में तैनात पीड़ित महिला कॉन्स्टेबल से एक फौजी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है इस संबंध में आरोपी के खिलाफ सिहानी गेट थाना कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार
मूलरूप से बड़ौत की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है तथा फिलहाल ग्रेटर नोएडा में तैनात है। उसने साथ में यह भी बताया कि करीब तीन साल से राजपुताना राइफल्स में तैनात फौजी सज्जन सिंह के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी सज्जन सिंह ने उसे शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। आरोपी उसे गाजियाबाद के सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में ले जाता था और उसके साथ संबंध भी बनाता था।
तीन साल से वह लगातार ऐसा कर रहा था। आरोपी के घर वाले भी उसे बहू की तरह मानते थे, लेकिन अब उन्होंने सज्जन सिंह की शादी कहीं और तय कर दी है। उसने जब इस संबंध में आरोपी सज्जन सिंह से बात की तो उसने महिला कॉन्स्टेबल से शादी करने से साफ मना कर दिया। आरोपी फौजी सज्जन सिंह के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है उक्त मामले की जांच की जा रही है। अब देखना यह है कि आखिर किसकी जीत होगी