बड़े हुए हाउस टैक्स की शिकायत पर नगर आयुक्त ने की कार्यवाही

फरियादी की शिकायत लेकर पहुंचे कमरे में नगर आयुक्त- बड़े हुए हाउस टैक्स की शिकायत पर नगर आयुक्त ने की कार्यवाही
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद मै आज मंगलवार को सुबह 10 से 2:00 बजे की जनसुनवाई सुनने के उपरांत नगर निगम सेवा भवन से बाहर निकल रहे नगर आयुक्त गौरांग राठी को गेट पर बढ़े हुए हाउस टैक्स संबंधी शिकायती पत्र लेकर खड़ा एक फरियादी मिला, नगर आयुक्त ने फरियादी से नगर निगम में आने का कारण पूछा तो उसने बताया हाउस टैक्स के बढ़े हुए बिल का समाधान नहीं मिल रहा है मौके पर नगर आयुक्त ने फरियादी को साथ लेकर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के कमरे में गए और वह हाउस टैक्स संबंधी आ रही शिकायतों के बारे में वहां मौजूद कर्मियों से बातचीत की,
इधर नगर आयुक्त ने फरियादी के प्रार्थना पत्र को लेकर जोन फास्ट के हेल्प डेस्क पर जाकर संबंधित राजस्व निरीक्षक आलोक वर्मा व पटल लिपिक की जमकर क्लास लगाई और वहां बैठे कर्मियों को हाउस टैक्स संबंधी शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई करने और रोजाना आने वाले शिकायती पत्रों का संकलन करने के निर्देश दिए,
इस दौरान नगर आयुक्त ने कहा संपत्ति कर संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान के लिए नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय से संपर्क किया जा सकता है साथ ही साथ नगर निगम सेवा भवन में संपत्ति कर शिकायतों के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई हैं।
नगर आयुक्त ने बताया कि हाउस टैक्स संबंधी आपत्तियों के निस्तारण के लिए ज़ोन वाइज़ आपत्तियों के लिए नगर निगम सेवा भवन में हेल्प डेस्क जोन 1 के लिए कमरा नंबर जोन 2 के लिए कमरा नंबर 5 जोन 3 के लिए यूको बैंक के ऊपर कमरा और जोन-4 के लिए कमरा नंबर 5 में नागरिक अपनी संपत्ति के आवश्यक प्रपत्र जैसे पुराना हाउस टैक्स बिल संपत्ति का प्रयोग कुल एरिया वार्ड संख्या मकान की डिटेल को लेकर संपर्क कर अपनी आपत्ति का निस्तारण प्राप्त कर सकते हैं,