बडी खबर बिजली विभाग की डिस्कनेक्शन टीम से पार्षद पति ने की अभद्रता देखे

आकाश रॉय की रिपोर्ट 08/08/2020
अलीगढ़ महानगर के थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत अंतर्गत मोहल्ला मामूद नगर में बिजली विभाग की डिश कनेक्शन टीम के साथ पार्षद पति ने गाली गलौज करते हुए की अभद्रता टीम को भगाया
मिली जानकारी के अनुसार थाना देहली गेट क्षेत्र के विद्युत उप केंद्र शांतिनिकेतन ए डी ए शाहजहां माल के विद्युत कर्मचारी डिश कनेक्शन का कार्य रोज की भांति करते हैं परंतु उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बकाया राशि जमा न करने पर कनेक्शन कनेक्शन काटने हेतु एक टीम गठित कर कार्य करने क्षेत्र में भेजिए परंतु टीम बकाए पर कार्य करते हुए मोहल्ला मामुद नगर वार्ड संख्या 32 नंबर में पहुंची तथा 25 पच्चीस हजार के लगभग बकाए पर कनेक्शन काट ही रहे थे कि इसी बीच पार्षद पति मुराद बच्चन आधमका उक्त लोगों को एकतित्र कर विद्युत टीम के साथ गाली गलौज करते हुए भगा दिया इसी बीच टीम के कर्मचारी मेहंदी हसन ने इस घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारी जूनियर इंजीनियर को दि हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए जूनियर इंजीनियर संदीप वास्ने ने दिनांक 07/08/2020 को बताया है कि डिश कनेक्शन टीम बकाए पर कनेक्शन काटने का कार्य कर रही थी परंतु पार्षद गुलनाज बच्चन के पति मुराद बच्चन ने टीम से अभद्रता की है परंतु विद्युत उपकेंद्र इंचार्ज ने पार्षद पति को बुलाकर हिदायत देते हुए कहा है कि सरकारी कार्य में हस्तक्षेप करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उक्त पार्षद पति ने आश्वासन देते कहां है कि दोबारा ऐसी गलती भविष्य में नहीं होगी तथा टीम से भी माफी मांगी है