ALIGARH
बन्द मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर कीमती सामान किया चोरी

आकाश रॉय की रिपोर्ट 31/08/2020
अलीगढ़ महानगर थाना बन्नादेवी क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला सर्सोल में बन्द मकान में रात्रि में अज्ञात चोरों ने तला चटका कर कीमती सामान चोरी कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है
प्राप्त समाचार के अनुसार इलाहाबाद निवासी नासिक का परिवार मोहर्रम पर अपने घर गया है तथा पड़ोसी ने बताया कि नासिर यहां मीट फैक्ट्री में काम करता है वह परिवार के साथ अपने घर इलाहाबाद गया हैं उनके घर पर ताला लगा है परंतु रविवार सुबह उन्होंने देखा कि नासिर के घर का ताला टूटा पड़ा है अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था परंतु इस घटना की सूचना पड़ोसी ने इलाका पुलिस को दी इस दौरान घटना स्थल पर तत्काल पहुंची पुलिस ने मकान का निरीक्षण किया इस दौरान मकान स्वामी नासिर को भी चोरी होने की खबर दे दी गई है