बन्नादेवी पुलिस ने दहेज हत्या मै दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़, के थाना कोतवाली बन्ना देवी क्षेत्र के अन्तर्गत सराय हकीम में गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने छत से कूद जान दे दी,दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने पति सहित ससुर को पकड़ कर भेजा जेलमिली जानकारी के अनुसार थाना बन्ना देवी क्षेत्र के मोहल्ला सराय हकीम हरकुट वाले के पास एक महिला ने गृह क्लेश के चलते आज गुरुवार को तीसरी मंजिल से छलांग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है, इस घटना की सूचना इलाका पुलिस को किसी ने दे दी,सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर महिला के सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है,परंतु इस मामले में मृतिका खुशबू के पिता बबलू निवासी रायबा अछनेरा आगरा ने पति सोरंभ,ससुर सुभाष चंद्र, सहित अन्य के खिलाफ शुक्रवार को दहेज व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है, इधर मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने शनिवार को पति सहित ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .