ALIGARH
बन्ना देवी क्षेत्र में समय के बाद खुली फल,सब्जी की दुकानों को कराया बंद,एसीएम प्रथम

आकाश कुमार की रिपोर्ट 19 अप्रैल 2021
अलीगढ़ महानगर, में एसीएम प्रथम ने थाना बन्ना देवी क्षेत्र में निरीक्षण कर 11 बजे के बाद खुली फल,सब्जी की दुकानों को तत्काल कराया बन्द
जानकारी के अनुसार सोमवार को डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसीएम प्रथम श्री केबी सिंह ने बन्ना देवी क्षेत्र में निरीक्षण कर 11 बजे के बाद खुली फल, सब्जी की दुकानों को बंद कराया।इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिए कि जो समय निर्धारित है उसी में दुकानों को खोले तथा कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन अवश्य करे।