बम बम भोले के जयकारों से गूंज महानगर,जलाभिषेक कल

जनपद अलीगढ़ में महा शिवरात्रि पर्व धूम धाम से मनाई जा रही है,
इस अवसर आनेवाले कावडियो की सेवा के लिए नगर में जगह जगह कैंप लगाकर उनकी आयो भगत की जा रही है,
इस मौके पर लोगो ने साउंड सिस्टम लगा कर भोले है भंडारी जैसे गीतों को सुनकर कावडियां एवम राह गीर भी आनंद लेते हुए गतव्य को जा रहे हैं,
इधर थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार ने अपने हमराह के साथ पंच मुखी चौराह कनवरी गंज की संभाली कमान,ट्रेफिक को किया चंद मिनिट में तीतर वितर, निकाला कावड़ियों को,इस अवसर बम बम भोले नाथ के जय करो से गूंजा महानगर
वेद पुराणों के अनुसार बताया गया है कि महा शिवरात्रि पर्व क्यों मनाते हैं,इस दौरान मिली जानकारी के अनुसार शिव का आनन्द लेने और जागने के लिए, देवताओं ने अलग-अलग नृत्य और संगीत बजाने, जैसे सुबह हुई, उनकी भक्ति से प्रसन्न भगवान शिव ने उन सभी को आशीर्वाद दिया,परंतु शिवरात्रि इस घटना का उत्सव है, जिससे शिव ने दुनिया को बचाया। तब से इस दिन, भक्त उपवास करते है, इधर नगर वासी शिवरात्रि के अवसर पर शिव जी का दूध से जलाभिषेक करने के बाद अपना उपवास तोड़ते हैं,