बलात्कारी दे रहा है नाबालिक पीड़िता को जान से मारने की धमकी, पीड़िता ने एस एस पी से की शिकायत

ए के रॉय की रिपोर्ट 03/09/2020
अलीगढ़ महानगर के टप्पल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईट भट्टे पर कार्य करने वाली एक नाबालिग किशोरी ने आरोपियों के खिलाफ एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है प्राप्त समाचार के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक नाबालिग किशोरी ने शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को इलाका पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है इस दौरान आरोपी उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं पत्र में यह भी लिखा है कि कोल्ड स्टोर पर काम करने वाले आरोपी ने पूर्व में उसे जबरन कोल्ड स्टोर में खींच कर लेजाकर जबरन बलात्कार किया है तथा इस घटना की पूर्व में इलाका पुलिस में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है परंतु अब आरोपी समझौता कर मुकदमा खत्म करने के लिए दबाव बना रहे हैं परंतु समझौता न करने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दे रहे हैं इस संबंध में एसएसबी ने पीड़िता को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि आरोपियों के खिलाफ जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी