utter pradesh
बलात्कारी सेंगर,की पत्नी का पंचायत पद का टिकट काटा,बीजेपी

मो, दिलशाद की रिपोर्ट 12 अप्रैल 2021
अलीगढ़/यूपी की राजधानी लखनऊ, मीडिया में चर्चाएं होने के बाद बीजेपी ने बलात्कार मामले में सजा काट रहे उन्नाव के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर का जिला पंचायत पद का टिकट तत्काल प्रभाव से काट दिया है ज्ञात रहे कि पार्टी ने 8 अप्रैल को संगीता को उन्नाव जिला पंचायत के वार्ड नंबर ,22 फतेहपुर चौरासी तृतीय से उम्मीदवार घोषित किया था इसका उन्नाव से लेकर लखनऊ तक पार्टी में विरोध चल रहा था परंतु यह खबर मीडिया में प्रकाशित होने पर पार्टी आला कमान ने यह फैसला लिया था