utter pradesh
बलिया में जिला प्रसाशन के खिलाफ पत्रकारों ने दिखाए बगावती तेवर,किया विरोध प्रदर्शन

जनपद बलिया में आज पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में सड़को पर उतरे बलिया के हजारों की तादात में पत्रकार
इधर प्रसासन द्वारा फर्जी मुकदमें लादकर पत्रकारों की गिरफ्तारी का किया विरोध
काली पट्टी बाधकर पत्रकारों नें नगर भम्रण करते हुए जताया विरोध
इस दौरान नगर भ्रमण के बाद जिला कलेक्टर पर धरने पर बैठै सभी पत्रकार
मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कार्यवाई की मांग को लेकर सौपेगे राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन
अंग्रेजी पेपर लीक मामले में बलिया के तीन पत्रकारों की हुई थी गिरफ्तारी
पत्रकारों से खुद डीएम और डीआईओएस नें मांगा था वायरल प्रश्नपत्र
फिर प्रसासन नें बलिया के तीन पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, की थी अवैध गिरफ्तारी