बलिया, में युवक ने किशोरी क़ो शादी का झांसा देकर किया बलात्कार.

रिपोर्टर शकील खान 06/09/21
जनपद बलिया, के थाना रेवती क्षेत्र में एक युवक ने किशोरी क़ो शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना रेवती क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम की रहने वाली नावालिग़ किशोरी ने शनिवार को थाने में तहरीर देते हुए कहा की उसी के ग्राम का रहने वाला युवक नकुल शाह शादी का झांसा देकर पिछले एक वर्ष से उसके साथ लगातार बलात्कार कर रहा था,परन्तु अब शादी करने से इनकार कर रहा है,
इधर हमारे संवादाता क़ो उपनिरीक्षक अजय यादव ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि नावालिग़ किशोरी की शिकायत पर आरोपी युवक नकुल के खिलाफ शनिवार क़ो भारतीय दंड संहिता एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) एक्ट अधिनियम की सुसंगत धारा मै मुकदमा दर्ज किया है।उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित किशोरी का आज मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है,
इधर पुलिस ने आरोपी नकुल शाह को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस आरोपी क़ो जिला कारागार भेजने की कार्रवाई कर रही है,