गौरव कि रिपोर्ट 09/11/2020
बलिया जनपद में भीमपुरा रजईपुर विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े प्रेमरजा ड्रम में बिजली बिभाग की टीम ने जांच अभियान में 45 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। 69 हजार के राजस्व की वसूली के साथ ही चार बड़े बकायेदारों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराया गया। बिजली बिभाग द्वारा लगातार चेकिंग अभियान से अबैध बिजली जलाने वालों के साथ बकायेदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
भीमपुरा थाना क्षेत्र के प्रेमरजा ग्राम में रजईपुर विद्युत उपकेन्द्र के जे 0 ई सुधीर यादव के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने बिजली बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। बिजली कनेक्शन चेक करते हुए बकायेदारों से बकाये बिल की वसूली की। जिन बकायेदारों ने बिल नहीं जमा किया उनके कनेक्शन काट दिए गए। साथ चार बड़े बकायेदारों के खिलाफ बिभागने एफआईआर दर्ज करा दिया है। जे o ई सुधीर यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिभाग द्वारा अभियान भी चलाया जाएगा जिन लोगों का बिजली बिल बकाया है वह अपना बिल तत्काल जमा करा दे अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। टीम में विजय कुमार, सुरेश शर्मा, राजू यादव, संजय यादव, राजकुमार यादव, राघवेंद्र, अजय पाल, जितेंद्र, राहुल, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे