बाइक सवार तीन युवको पर गिरा बिजली का तार हुई मौत बिजली विभाग के अधिकारियो पर रिपोर्ट दर्ज

आकाश रॉय की रिपोर्ट

बलिया उत्तरप्रदेश में थाना बैरिया के दलजीत टोला के तीन युवक बाइक पर सवार होकर गतव्य को जा रहे थे की इसी बीच बिजली का हाई टेंसन तार टूट कर इनके ऊपर गिरने से मौत हो गई इस घटना में विद्युत विभाग के चार अधिकारियो के खिलाफ पुलिस में हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है
मिले विवरण के मुताबिक
लवकुश सिंह ने कहा है कि स्थानीय जनता के बार बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के इन अधिकारियों ने जर्जर हाई टेंसन तार को नही बदलवाया, जिसके गांव के तीन युवकों की अकारण चिपक कर मौत हो गयी,तहरीर मिलने के बाद बैरिया पुलिस ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता,बैरिया क्षेत्र के अधिशासी अभियंता,एसडीओ और अवर अभियंता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है इधर थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है लिखित तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी इधर मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ था
उक्त घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व बिजली विभाग में हड़कंप मच गया था । आनन फानन में मृतक युवकों के सवो को इलाका पुलिस ने मोर्चरी रखवा दिया है इधर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियो ने परिजनों के लिये 6-6 लाख रुपए की क्षति पूर्ति देने की घोषणा की है
इधर क्षेत्रीय लोगों ने बताया है कि दलजीत टोला निवासी सुनील सिंह का पुत्र अनूप सिंह बुधवार को अपना जन्म दिन मनाने के लिए अपने दो मित्रों छोटू सिंह पुत्र श्री भूटेली एवं सोनू गुप्ता पुत्र श्री
महेन्द्र के साथ बैरिया बाजार से केक लेकर वापस घर लौट रहा था कि लालझरी इण्टरमीडिएट कालेज के पास इनकी मोटर साइकिल पर विजली के जर्जर -हाईटेंशन तार अचानक टूट कर गिर गया,जिसकी चपेट में आने से तीनों युवाओं की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गयी थी युवकों की मौत की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई यह सुन गांव में कोहराम मच गया । सुनील सिंह के घर जहां बेटे का जन्मदिन मनाने की तैयारी चल रही थी, वहां पल भर में खुशियां मातम बदल गई