बाबा रामदेव महावत पर बैठ कर योग करने दौरान गिरे

मो, शाकिर की रिपोर्ट 14/10/2020
जनपद मथुरा के महावन स्थित रमणरेती आश्रम में योग गुरु बाबा रामदेव हाथी पर बैठ कर योग अभ्यास कर रहे थे कि इसी दौरान हाथी के हिलने से बाबा के शरीर का संतुलन बिगड़ा और वह नीचे आ गिर गए। गनीमत रही कि उन्हें चोट नहीं आई है इस दौरान सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इससे पहले रामदेव एक चुनावी मंच से भी गिर चुके हैं। कुछ महीने पहले साइकिल से गिरने का भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था।ये वीडियो दिनांक 12/10/2020 का बताया जा रहा है जब गुरु शरणानंद के आश्रम रमणरेती में रामदेव संतों को योग अभ्यास सिखा रहे थे। इस दौरान बाबा ने एक हाथी पर भी बैठकर योग के आसन किए थे। उनका एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ है जो करीब 22 सेकेंड का है। इसमें बाबा हाथी के ऊपर बैठकर योग का आसन कर रहे हैं। अचानक हाथी हिलता है और बाबा हाथी से नीचे गिर जाते हैं। हालांकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है अन्य संतों को योग के फायदे बताए गए हैं