बिजली कर्मचारियों ने घर मै घुस कर की दिन दहाड़े लाखो की लूट घटना सी सी टी वी कैमरे कैद

देश की राजधानी दिल के थाना उत्तम नगर के एक फ्लैट मै चार बिजली कर्मचारियों ने घर मै घुस कर की दिन दहाड़े लाखो की लूट घटना सी सी टीवी कैमरे कैद हुई हैप्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिन दहाड़े डकैती की वारदात दिल्ली के उत्तम नगर इलाके की है। जहां एक इमारत की चौथी मंजिल के फ्लैट में चार लोग बिजली कर्मचारी बनकर पहुंचे, परन्तु जैसे ही घर का दरवाजा खुला, तो चारों बिजली कर्मचारी अपने असली रूप मै बदमाश नजर आये तथा जबरन घर में घुस गए। उन चारों ने पिस्टल और चाकू की नोक पर घर मे मौजूद बुजुर्ग महिला, युवती, छोटी बच्ची और एक युवक के हाथ पैर टेप से बांध दिए और उन्हें बंधक बना लिया।इस दौरान लाखो रूपये की लूट पात कर, यह धमकी देते हुए भाग गए की पुलिस को बताया तो जान से मारदिये जाओगे इसके बाद उन्होंने हथियार के बल पर घर की अलमारी का लॉकर खुलवाया और उसमें रखे लाखों रुपये के जेवर और कैश लेकर फरार हो गए। ये पूरी वारदात घर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह युवती के दरवाजा खोलते ही हथियार बंद बदमाश घर में दाखिल हो जाते हैं। फिर सबको टेप से बांधते हैं। छोटी बच्ची डर कर चीख रही है, तो उसे भी धमकाते हैं।