बिजली चोरी का जुर्माना देख महिला के उड़े होश,एस एस पी से कि शिकायत

आकाश रॉय की रिपोर्ट
अलीगढ़ थाना सासनी गेट क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी रोको अभियान में मोहल्ला सराय काले खां मे चैकिंग के दौरान महिला सहित दो लोगो को कटिया केवल डाल कर चोरी करते हुए पूर्व में पकड़ा था परंतु गरीब महिला जुर्माने का नोटिस देख हुई परेशान
अलीगढ़ एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़ित महिला बानो बेगम स्वर्गीय मनसूरखा निवासी सराय काले खां थाना सासनी गेट ने बताया कि बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी का छापा मारा मेरे साथ साथ मेरे पड़ोसी की लाइट पकड़ी गई और कनेक्शन काट दिया परन्तु काफी दिन से पीड़ित महिला अंधेरे में रह कर गुजारा कर रही है परन्तु जुर्माने का नोटिस देखा तो समन शुल्क और असेसमेंट सामने आया पीड़ित महिला के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई हो उक्त महिला के खिलाफ विद्युत बिजली चोरी का मुकदमा इलाका पुलिस में दर्ज कराया है इधर महिला का जुर्माना बनाकर भेजा है जिसमे एसेसमेंट 53653 शमन शुल्क ₹8000 रुपए लगाया है विधवा एवं मजदूर पीड़ित महिला हूं इतना रुपया जमा करने में असमर्थ हूं ज्ञात रहे कि महिला का घरेलू विद्युत कनेक्शन है चोरी की एफ आई आर दर्ज होने के बाद समन शुल्क और एसेसमेंट ज्यादा है जमा करने में असमर्थ हूं साहब न्याय अनुसार कार्यवाही की जाए पीड़ित महिला न्याय के लिए एसएसपी अलीगढ़ से मदद की गुहार लगाई है इस दौरान पीड़ित महिला को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मदद का भरोसा दिया है जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी