बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर लाठी-डंडों से किया हमला, कर्मचारियों ने भाग कर बचाई जान

रिपोर्टर मो, दिलशाद 14/09/21
अलीगढ़ / जनपद बुलंदशहर, नगर के मोहल्ला धमैड़ा अड्डा में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को लोगों ने घेर कर लाठी-डंडों से हमला किया, इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने हमलावरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश मे दविशे दे रही है
विधुत अवर अभियंता से मिली जानकारी के मुताबिक पावर कारपोरेशन ने सबसे ज्यादा लाइन लॉस वाले क्षेत्रों में बिजली चोरी पकड़ने का अभियान चलाया हुआ है। बुलंदशहर नगर के धमैड़ा अड्डा मोहल्ले में सोमवार को पावर कारपोरेशन की छापामार टीम ने बिजली चोरी पकड़ने के लिए अभियान चलाया। छापेमारी टीम को देखते हुए लोगो का जमावड़ा शुरू हो गया, परंतु विरोध करने के दौरान लोगों ने छापामार विधुत टीम पर हमला बोल दिया, तथा लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा, इस दौरान कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई,परंतु कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी तोड़ दिए गए, देवीपुरा द्वितीय बिधुत उपकेंद्र के अवर अभियंता श्री अमित कुमार ने बुलंदशहर नगर कोतवाली में तीन लोगों को नामजद करते हुए 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियो की तलाश में दबिश दी है, परंतु पुलिस को सफलता नहीं मिली, उक्त आरोपी फरार है, इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया है कि नामजद आरोपियो की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही पकड़ लिया जाएगा