बिजली चोर उपभोक्ता को मंत्री से बात करना पड़ा भारी,हुई बिजली चोरी की रिपोर्ट

आकाश रॉय की रिपोर्ट 14/01/2021
अलीगढ़ महानगर थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत ए डी ए में विद्युत विभाग की टीम ने शिकायत पर एक उपभोक्ता के परिसर छापा मारकर चोरी करते हुए पकड़ा है इस संबंध में आरोपी के खिलाफ बिजली चोरी की पुलिस एफ आई आर दर्ज करा दी गई है
प्राप्त समाचार के मुताबिक दिनांक 13/01/2021को थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र शांति निकेतन ए डी ए शहजमाल इंचार्ज को बिजली चोरी होने की फोन द्वारा शिकायत मिली परंतु शिकायत की सत्यता जानने के लिए अवर अभियंता संदीप बाषणे ने अधीनस्थ कर्मचारी देवेंद्र शर्मा,शहजाद सहित अन्य कर्मी को साथ ले कर ए डी ए मे पानी की पीली टंकी के पास एक उपभोक्ता दिलशाद उर्फ गोरे पुत्र नासिर के परिसर पर छापा मारा परन्तु देखा कि उपभोक्ता ने शादी समारोह के आयोजन पर मीटर बाईपास कर पोल से कटिया केवल डाल कर चोरी करते पकड़ा है परन्तु उपभोक्ता ने बिजली टीम को डरा धमकाने के उद्देश्य से अपने परिचित बीजेपी मंत्री श्री रघुराज सिंह से जुनिर इंजीनियर की दूरभाष द्वारा बात करा दी यह बात इंजीनियर को न गवार गुजरी
इसी बीच उपभोक्ता के परिसर का निरीक्षण कर उक्त आरोपी के खिलाफ इलाका पुलिस ने बिजली चोरी की धारा 135 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया है